जयंत चौधरी ने की मेरठ और मुजफ्फरनगर में हुए बवाल की न्यायिक जांच की मांग।
1 min readराष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी गुरुवार को मुजफ्फरनगर और मेरठ में बवाल से पीडि़त लोगों के परिवारीजन से मिलने उनके घर पहुंचे। इसके बाद साकेत स्थित पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा के आवास पर मीडिया से वार्ता की।
जयंत चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में पीडि़तों से मिलने के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके घरों में घुसकर तोडफ़ोड़ की गई है। उन्होंने इसके पीछे पुलिस का हाथ होने की बात कही। जयंत पूरे घटना की न्यायिक जांच की मांग की और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग योगी सरकार से की।
जयंत चौधरी ने कहा नागरिकता संशोधन कानून कि कोई जरूरत थी सरकार को कानून से पहले अधिकार प्राप्त है। वह किसी नागरिकता दे या किसे ना दे। इस तरह के मुद्दे उछाल कर सरकार देश की बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।