सुल्तानपुर में संदिग्ध हालात में सपा नेता राम जी की मौत
1 min readसुल्तानपुर के कोतवाली नगर के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी राहुल मौर्य उर्फ राम जी (35) गुरुवार देर रात संदिग्ध हालत में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारीजन उन्हें जिला अस्पताल से रेफर होने के बाद ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। पुलिस घटना को खुदकुशी मान रही है। पुलिस को मौके से एक लाइसेंसी पिस्टल और खोखा मिला है। पिस्टल राहुल की बताई जा रही है। राहुल पूर्व में अमेठी विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वर्तमान में वे सपा से जुड़े थे।
loading...