निर्भया केसःपटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के खिलाफ आज होगा डेथ वॉरंट?
1 min readनिर्भया केस में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर पूरे देश की निगाहें हैं. आज होने वाली सुनवाई इसलिए अहम है क्योंकि मुमकिन है कि आज चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए कोर्ट की तरफ से डेथ वारंट जारी कर दिया जाए
इससे पहले निर्भया गैंगरेप मामले में फांसी की सजा पाने वाले चार दोषियों में से एक के पिता की फांसी को टालने की कोशिश भी सोमवार को बेकार हो गई। मामले के इकलौते चश्मदीद के खिलाफ झूठी गवाही देने के आरोप में एफआईआर से जुड़ी उनकी मांग को अदालत ने खारिज कर दिया। .
अडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट (एसीएमएम) सुधीर कुमार सिरोही ने हीरा लाल गुप्ता की संबंधित मांग और शिकायत दोनों को ठुकरा दिया। कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता के बेटे पवन को पहले ही संबंधित एफआईआर के तहत दोषी करार दिया जा चुका है और उनकी ओर से अब दी जा रही दलील पूरे मुकदमे के दौरान बचाव के लिए दोषी के पास थी। उन्होंने आगे कहा कि ट्रायल कोर्ट का ऐसा कोई आदेश पेश नहीं किया गया, जिसमें चश्मदीद की गवाही को गलत या अविश्वसनीय ठहराया गया हो।
आज खत्म होग 7 साल का इंतजार?
ऐसे में पटियाला हाउस कोर्ट आज डेथ वारंट जारी करने के लिए स्वतंत्र है क्योंकि इस मामले से जुड़ी कोई भी याचिका किसी भी कोर्ट में फिलहाल लंबित नहीं है. पटियाला हाउस कोर्ट आज दोपहर 2 बजे निर्भया के माता-पिता की उस अर्जी पर सुनवाई करने जा रहा है जिसमें चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की कोर्ट से गुहार लगाई गई है.