कन्नौज हादसा : ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग ,पीएम मोदी ने जताया दुख
1 min readलखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। बता दें कि शुक्रवार को गुरसहायगंज से जयपुर जा रही स्लीपर बस में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इससे ट्रक और बस में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे। इस हादसे में 18 से 20 लोगों के मरने की आशंका है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
loading...