प्रियंका गांधी का आज वाराणसी दौरा कहा ….
1 min readकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची हैं. यहां वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगी.
प्रियंका गांधी के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्य टर्मिनल भवन में उनका स्वागत किया। वहीं शहर पहुंचने पर प्रियंका ने लाेगों संग मुलाकात के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार आई तो सीएए और एनआरसी जैसे काले कानून लागू नहीं होंगे।
प्रियंका गांधी ने वाराणसी के राजघाट स्थित रविदास मंदिर में दर्शन और पूजा की. इसके बाद पंचगंगा घाट पर पहुंचीं. हैं. प्रियंका गांधी सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों और बीएचयू के छात्रों से मुलाकात करेंगी. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं से भी प्रियंका बात करेंगी.