करण जौहर बोले- ‘कभी खुशी कभी गम’ मेरी सबसे बड़ी भूल थी
1 min readफिल्ममेकर करण जौहरको उनकी बेहतरीन फिल्मों की ही तरह बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपने ही स्टाइल में अपनी ही फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कहा कि यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक टॉक शो के दौरान करण जौहर ने अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम को लेकर कहा कि यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी भूल थी। करण ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की बल्कि उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके मुंह पर तमाचे जैसी लगी।
उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि यह फिल्म लोगों को हमेशा याद रहेगी। लेकिन हकीकत इससे इतर रही है और यह फिल्म उनके मुंह पर तमाचे जैसी लगी। करण जौहर ने कहा कि फिल्म को लेकर काफी खराब रिस्पांस मिला था। रिव्यूज की बात करें तो वह भी काफी निराशाजनक था। यानी कि फिल्म को लेकर जितनी भी उम्मीदें थीं उन सबके ऊपर पानी फिर गया।
करण की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्द ही उनकी ‘दोस्ताना 2′ और’ तख्त’ आने वाली है।