WhatsApp में जुड़ने वाले हैं कई नए फीचर्स
1 min readलोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में लगातार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। ये फीचर्स यूजर्स को इस मैसेजिंग ऐप का नया और अतभुत अनुभव प्रदान कर रहे हैं। जल्द ही इस लोकप्रिय ऐप में कई और नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। पिछले दिनों ही इस ऐप के डार्क मोड सपोर्ट फीचर को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। मैसेजिंग ऐप में अब कई और नए और धमाकेदार फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इन फीचर्स में एनिमेटेड स्टीकर्स, डिलीट मैसेज जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए नया 2.20.14 बीटा अपडेट रोल आउट किया गया है। ये अपडेट फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है, जिसमें यूजर्स को एनिमेटेड स्टीकर्स और डिलीट मैसेज जैसे फीचर्स स्पॉट किए गए हैं।
WhatsApp के फीचर्स के बारे में अपडेट देने वाले WABetaInfo की हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस नए अपडेट के साथ ही इस ऐप में कई अनरिलीज्ड फीचर्स और फंक्शन्स जोड़े गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट के साथ ही आगे आने वाले एनिमेटेड स्टीकर फीचर में कई इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। इस फीचर को पिछले साल लॉन्च हुए राइवल ऐप Telegram में भी देखा गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस फीचर को लेटेस्ट वर्जन के लिए पब्लिकली रोल आउट नहीं किया गया है। इस अपडेट के साथ स्टीकर पैक एनिमेशन में इंप्रूवमेंट देखने को मिला है। इसके अलावा नेम स्टीकर पैक के साथ ही प्ले आइकन को भी जोड़ा है।