Xiaomi बनी चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी
1 min readचीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत की नंबर वन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पिछले कई तिमाही से बनी हुई है। कंपनी ने भारतीय बाजार के अलावा अब यूरोपीय बाजार में भी अपनी मार्किट जमा ली है। Xiaomi अब यूरोप की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है। Xiaomi इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट Shou Zi Chew ने अपने एक बयान में बताया कि कंपनी अब पश्चिमी यूरोप की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है। इस दौरान कंपनी का साल-दर-साल ग्रोथ 90 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 2019 की पहली तीन तिमाही में कंपनी ने 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रिवेन्यू कमाया है। कंपनी के रिवेन्यू की ये रकम चीन में कंपनी द्वारा कमाई किए जाने वाली रकम का आधा है। इसका मतलब ये है कि कंपनी अब साफ तरीके से एक ग्लोबल ब्रांड बन गया है।
Xiaomi ने यूरोपीय बाजार में 17 प्रतिशत से ज्यादा बाजार पर कब्जा किया है। इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ने ये भी कहा कि कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बनाती है। Xiaomi स्मार्टफोन्स के अलावा और भी कई डिवाइसेज बनाती है। पिछले दिनों ही कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च की है। Xiaomi के स्मार्टफोन्स की बात करें तो कंपनी अपने बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 2014 में कदम रखा था। पहले कंपनी अपने स्मार्टफोन्स केवल ऑनलाइन चैनल्स के जरिए ही बेचा करती थी। बाद में कंपनी ने ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन्स बेचने लगी है।