महिंद्रा XUV300 ने हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
1 min readअब हम कारों को ग्लोबल न्यू कार असेंसमेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करते हुए देख रहे हैं. हाल में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा XUV300 ने 5 सितारा सेफ्टी रेटिंग हासिल की है और इस कार ने टाटा की दोनों कारों के मुकाबले सुरक्षा रेटिंग में ज़्यादा अंक हासिल किए हैं, महिंद्रा एक्सयूवी ने सुरक्षा के मामले में 17 में से 16.42 अंक हासिल कर लिए हैं.
बच्चों की सुरक्षा के लिहाज़ से कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है जो भारत में और किसी कार को अबतक नहीं मिल सकी है. कुल 49 अंक में से महिंद्रा XUV300 को 37.44 पॉइंट मिले हैं, इसके अलावा साइड से किए गए क्रैश टेस्ट में भी एसयूवी में भारत की सभी कारों को सुरक्षा रेटिंग में पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबल एनसीपी ने कार के एंट्री-लेवल मॉडल को टेस्ट किया है जो डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ आता है. इस पूरे क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने पाया कि कार का स्ट्रक्चर फुटवेल एरिया के लिए स्थिर है.