क्या बायस्ड है Bigg Boss 13? सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर करने के आरोपों पर बोलीं शेफाली जरीवाला
1 min readबिग बॉस सीजन 13 पर सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति बायस्ड होने के काफी आरोप लग रहे हैं. सलमान खान के शो को बायस्ड और स्क्रिप्टेड कहने वालों में एक्स बिग बॉस सेलेब्स भी शामिल हैं. एक इंटरव्यू में रविवार को बेघर हुईं शेफाली जरीवाला से जब पूछा गया कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर किया जा रहा है? फिजीकल और एग्रेसिव होने पर उनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता. क्या शो बायस्ड है? बहुत लोगों ने घर में एक-दूसरे को धक्के मारे हैं. शहनाज गिल और माहिरा शर्मा ने मुझे धक्का मारा था. इस वक्त घर में बहुत स्ट्रॉन्ग लोग हैं. सभी को वॉर्निंग मिली है. सिद्धार्थ को ही नहीं, असीम पर भी एक्शन लिया गया है. मुझे नहीं लगता शो बायस्ड है. सिद्धार्थ को तो बहुत डांट पड़ती है. सलमान खान और बिग बॉस दोनों से.
असीम संग लड़ाई पर क्या बोलीं शेफाली?
शेफाली ने बताया कि असीम ने गेम में रहने के लिए पहले सिद्धार्थ शुक्ला का इस्तेमाल किया, फिर उनका. असीम में इमोशंस नहीं हैं. वे घर में सिर्फ गेम खेल रहे हैं. शेफाली का कहना है कि हिमांशी खुराना के एविक्ट होते ही असीम ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे. असीम को जैसे ही रश्मि देसाई में सपोर्ट मिला असीम ने उनसे दोस्ती खराब कर ली. बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला का सफर खत्म हो गया है. घर से निकलने के बाद शेफाली ने अपनी 3 महीने की जर्नी को खूबसूरत बताया है. मालूम हो, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी