वरुण और श्रद्धा की फिल्म’स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने गणतंत्र दिवस पर मचाई धूम
1 min readवरुण धवन , एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी ‘ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचाकर रख दिया है. खासकर गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हुए डांस मुकाबले की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 16-17 करोड़ रुपये की कमाई धमाकेदार कमाई की है. ऐसे में फिल्म ने तीन दिनों में ही 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करने वाली स्ट्रीट डांसर तीसरे दिन भी धमाकेदार कमाई करती नजर आई
loading...