आज से खरीदनी महंगी हुई Maruti Suzuki की कारें, जानें कितने बढ़ गए दाम
1 min readMaruti Suzuki ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने ये कीमतें इनपुट कॉस्ट में आ रही बढ़ोतरी के चलते बढ़ाई हैं। कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से भिन्न हैं और ये 0% से 4.7% (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक बढ़ाई गई हैं। नई कीमतें 27 जनवरी 2020 से प्रभावी हैं।
हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 432,700 रुपये रखा गई है।
इसके अलावा मारुति अपनी Vitara Brezza का पेट्रोल फेसलिफ्ट वेरिएंट ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च करने जा रही है, जो कि 5 से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
मौजूदा समय में कंपनी अपने वाहनों में 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन दे रही है जो कि SHVS टेक्नोलॉजी के साथ आता है और यह इंजन Ciaz, Ertiga और XL6 में दिया जा रहा है।