मारुति सुज़ुकी सिआज़ BS6 भारत में की गई लॉन्च
1 min readमारुति सुज़ुकी ने BS6 इंजन वाली सिआज़ भारत में लॉन्च कर दी है जिसे सिर्फ पेट्राल वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है और ये कंपनी की BS6 मानकों वाली 11वीं कार है.
मारुति सुज़ुकी सिआज़ BS6 की शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 11.09 लाख रुपए तक जाती है. मारुति
सुज़ुकी ने इस कॉम्पैक्ट सेडान का स्पोर्ट्स वेरिएंट सिआज़ एस भी लॉन्च किया है जिसे तीन कलर्स – सांग्रिआ रैड, प्रिमियम सिल्वर और पर्ल स्नो व्हाइट में उपलब्ध कराया गया है.
सिआज़ एस सिग्नेचर डुअल-टोन स्पोर्टी एक्सटीरियर के साथ साइड और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर में ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आती है. कार की डुअल टोन थीम को इसके 16-इंच अलॉय व्हील्स पर भी दिया गया है जो डार्क फिनिश में आते हैं.
केबिन में भी कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं जिसे सिग्नेचर स्पोर्टी लुक दिया गया है जो एक्सटीरियर से इंटीरियर तक फैला हुआ है