December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पी एम् मोदी ने जताया शौक महाराष्ट्र में ऑटो रिक्शा और बस के बीच की टक्कर 25 की मौत और 32 घ्याल

1 min read

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया,  महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना करते हैं। तेज रफ्तार से आ रही राज्य परिवहन की बस ऑटो रिक्शा से जा टकराई। घायलों में अधिकतर बस यात्री ही हैं। अधिकारियों को कड़ी मशक्कत के बाद शवों व घायलों को कुएं में से निकाला। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

बस ड्राइवर को बताया जिम्मेदार

पुलिस ने बताया कि बस को कुएं से निकाला जा चुका है। हालांकि एमएसआरटीसी ने एक बयान में कहा है कि प्रथम दृष्ट्या ड्राइवर इस हादसे का जिम्मेदार है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि मरने वालों में बस ड्राइवर पी एस बाचव भी शामिल है या नहीं। 

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा : 

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री व एमएसआरटीसी चेयरमैन अनिल परब ने दुर्घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है और साथ ही मृतकों के परिजनों को 10—10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी प्रशासन उठाएगा। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.