January 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

MG Hector BS6 पेट्रोल हुई लॉन्च

1 min read

MG ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV Hector का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि हेक्टर का डीजल इंजन BS-6 कंप्लेंट में कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि MG Hector BS6 SUV

इंजन और पावर की बात करें तो MG Hector SUV में 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड टर्बो BS-6 इंजन दिया गया है जो कि 5000 Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बता की जा तो एमजी हेक्टर का यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है।

MG Hector  SUV का 6 सीटर वेरिएंट कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस एसयूवी को कंपनी Auto Expo 2020 में पेश कर सकती है। कीमत की बात की जाए तो MG Hector  SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,73,800 रुपये है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो MG Hector SUV के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो एमजी हेक्टर के फ्रंट में स्टेबलाइजर बार के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में सेमी इंडीपेंडेंट हैलिकल स्प्रिंग टोर्शियन बीम सस्पेंशन है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो MG Hector की लंबाई 4655 mm, चौड़ाई 1835 mm, ऊंचाई 1760 mm, व्हीबलेस 2750 mm और फ्यूल टैंक 60 लीटर का दिया गया है। माइलेज के मामले में ARAI के अनुसार Hector Hybrid प्रति लीटर में 15.81 Km का माइलेज दे सकती है, Hector पेट्रोल (मैनुअल) में 14.16 Km का माइलेज दे सकती है और Hector (DCT) ऑटोमैटिक में 13.96 Km का माइलेज दे सकती है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.