May 4, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

चार दिनों की लगातार तेजी के बाद, शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट

1 min read

शुक्रवार को शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से चले आ रहे तेजी पर विराम लग गया, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिला है. सेंसेक्स में 65.82 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है और सेंसेक्स 41,240.21 के आंकड़ों पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 12,103.20 के आंकड़ों पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन गुरूवार को जारी रहा था. दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 163.37 अंकों की उछाल दर्ज की गई थी और सेंसेक्स 41306.03 अंकों पर बंद हुआ था.

वहीं निफ्टी 12137.95 के आकड़ों पर रहा था. दिन के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स सुबह 10.36 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 74.45 अंकों की तेजी के साथ 41,217.11 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 24.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,111.55 पर बना हुआ था.इससे पहले सत्र के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ 41,209.13 पर खुला और 41,342.19 तक उछला.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,120 पर खुला और 12,151.25 तक उछला. जानकार बताते हैं कि आम बजट संसद में पेश होने के बाद विशेष सत्र के दौरान शनिवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जिसकी रिकवरी बीते सत्रों में देखने को मिली. बहरहाल विदेशी संकेत भी सकारात्मक मिल रहे हैं जिससे घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.