May 1, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Xiaomi Mi 10 होगा 13 फरवरी को लॉन्च,

1 min read

Mi 10 को शाओमी अगले हफ्ते 13 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने एक वीबो पोस्ट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की है। साथ ही, Mi 10 प्रो को भी लॉन्च करने की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी ने MWC 2020 से ठीक एक दिन पहले 23 फरवरी को बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित किए Mi 10 के ग्लोबल लॉन्च इवेंट के लिए भी इनवाइट भेजा है। Weibo पोस्ट के साथ, कंपनी ने Mi 10 और Mi 10 Pro के कुछ टीज़र्स को भी पोस्ट किया है। इनमें फोन में LPDDR5 रैम, 5G और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी के साथ-साथ यूएफएस 3.0 स्टोरेज होने की पुष्टी भी की गई है।

मी 10 लॉन्च की तारीख वाले इस पोस्ट में कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यह फोन ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा। संभावना है कि शाओमी ऐसा चीन में कोरोनोवायरस के प्रकोप के चलते इस फोन को ऑनलाइन लॉन्च कर रही हो। वीबो पर अन्य पोस्ट के जरिए Xiaomi ने खुलासा किया है कि Mi 10 फोन 5G, वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी और UFS 3.0 स्टोरेज को स्पोर्ट करेगा। एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी भी दी गई है कि मी 10 प्रो में एलपीडीडीआर 5 रैम भी होगी।

इससे पहले शाओमी Mi 10 को ग्लोबल स्तर पर बार्सिलोना में होने वाले MWC 2020 से ठीक पहले लॉन्च करने की घोषणा भी कर चुकी है। इसका खुलासा Xiaomi ने मीडिया को ‘ब्लॉक द डेट’ इनवाइट भेजकर किया है। इनवाइट में 10 का आंकड़े का इस्तेमाल किया गया है। यह Mi 10 सीरीज़ के लॉन्च की ओर इशारा है। मी 10 सीरीज़ में Mi 10 Pro और Mi 10 को लाए जाने की उम्मीद है। लॉन्च की तारीख 23 फरवरी होगी। Xiaomi ने बीते साल अपने नेक्स्ट जेनरेशन प्रीमियम स्मार्टफोन मी 10 और मी 10 प्रो के बारे में बताया था। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट 2019 में शाओमी ने खुलासा किया था कि मी 10 स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आने वाले शुरुआती स्मार्टफोन में से एक है।

Xiaomi ने इशारा दिया है कि मी 10 में ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट होगा। इनवाइट में मल्टी-कैमरा सेटअप की ओर भी इशारा दिया गया है। स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर चार कैमरे हो सकते हैं।

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.