पत्रकार व उसके भाई की हत्या पर मुख्यमंत्री गंभीर, परिजनों को दी 5-5 लाख की मदद
1 min readलखनऊ। सहारनपुर में आज दिन में “दैनिक जागरण” के पत्रकार आशीष व उनके भाई की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले की जिला प्रशासन से जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सरकारी सहायता तुरंत देने के निर्देश दिए हैं।
“लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी व उपाध्यक्ष विजय आनंद वर्मा ने पत्रकार आशीष व उनके भाई की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
loading...