बाइक सवार नक्सलियों ने दो को एके 47 से भून डाला, लखीसराय जिले के चानन में पुलिस मुखबिरी के आरोप में
1 min readबिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने दो लोगों की पुलिस का मुखबिर होने के शक में एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को चानन थाना के मननपुर स्थित चाय-नाश्ते की दुकान पर अंजाम दिया गया। हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। नक्सलियों की गोली से बचने के लिए मदन सौ मीटर तक भागा ला मुख्य सड़क स्थित भिखारी भी लेकिन नक्सलियों ने पीछा कर उसे गोली मार दी। चार गोली मदन के सिर, पेट और अन्य हिस्सों में लगी। मदन की हत्या के बाद नक्सलियों ने मुखिया के गाड़ी चालक भलाई निवासी छोटू कुमार को भी तीन गोली मारकर मौत की नींद सुला दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हत्या के दौरान वहां हथियारों के साथ 15 से 20 नक्सली मौजूद थे। हत्या में एके47 और इंसास रायफल के इस्तेमाल की बात भी कही जा रही है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में मदन यादव और एक चालक को गोलियों से भून दिया। मृतक मदन यादव मननपुर बस्ती निमियाटाड़ का जबकि चालक छोटू कुमार भलूई गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मदन यादव जमुई से भलूई हॉल्ट उतकर भलूई मुखिया गणेश रजक की गाड़ी से मननपुर नहर स्थित भिखारी मोदी की दुकान पर आया। तभी बाइक पर सवार दो नक्सलियों ने मदन पर गोलियों की बौछार कर दी। घटना को चानन थाना के मननपुर महादलित टोमोदी के चाय नाश्ता की दुकान पर अंजाम दिया गया।