डूडा कॉलोनी तीनमंजिला की वहाँ के निवासियों द्वारा गन्दगी के सन्दर्भ में अपनी बात लिख कर हस्ताक्षार कर के दिया हुआ की भीषड़ गन्दगी से औगत कराया इन्होने आश्वासन दिया की शीघ्र करवाई कर समुचित वेवस्था करेंगे
1 min readआज दुनाक 22-8-2019 को प्रात: 10 बजे माननीय मेयर जी के निवास पर सर्वोदय टाइम्स के सम्पादक संजय श्रीवास्तव ने अपने छेत्र डिप्टी खेड़ा यादव वाला में स्थित डूडा कॉलोनी तीनमंजिला की वहाँ के निवासियों द्वारा गन्दगी के सन्दर्भ में अपनी बात लिख कर हस्ताक्षार कर के दिया हुआ की भीषड़ गन्दगी से औगत कराया इन्होने आश्वासन दिया की शीघ्र करवाई कर समुचित वेवस्था करेंगे।
loading...