December 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश: औरैया में दहेज को लेकर विवाहिता को जमकर पीटने के बाद जिंदा फूंक दिया

1 min read

उत्तर प्रदेश: औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के मान धमन निवासी विनोद कुमार ने 21 वर्षीय पुत्री नेहा का विवाह फफूंद के पसईपुर केशमपुर निवासी प्रधान विनोद दोहरे के बेटे सचिन प्रताप के साथ इसी साल 28 जनवरी को किया था। मारते वक्त उसकी परिजनों से फोन पर बात कराई थी। दूसरे दिन मायके वाले पहुंचे तो बेटी का जला शव पड़ा हुआ था। इस दौरान आरोपित फरार हो गए। विनोद ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले 15 लाख रुपए मांग कर रहे थे। सोमवार रात उसके पति, ससुर सहित व अन्य ने बेटी को पीटते समय फोन पर बात कराई थी। बेटी ने रोते हुए बताया कि उसके साथ कुछ भी हो सकता है। मंगलवार को परिजन उसकी ससुराल पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी लगी थी और ससुराल वाले फरार थे। कमरे में विवाहिता का जला हुआ शव पड़ा था। फोरेंसिक टीम ने कमरे में पड़े शव के पास से मिट्टी के तेल की कट्टी, खून लगे कुछ कपड़े जब्त किए। शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। नेहा के पति, ससुर, सास उर्मिला देवी, देवर राहुल, ननद प्रिया, मामा बटेश्वर व उसकी पत्नी पर F.I.R दर्ज कराई गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.