Krishna Janmashtami हार्दिक शुभकामनाएं: शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्म के समय (मध्यरात्रि) अष्टमी होगी लेकिन जिस रोहिणी नक्षत्र में जन्म हुआ था
1 min readसर्वोदय टाइम्स की तरफ़ से, Krishna Janmashtami हार्दिक शुभकामनाएं
शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्म के समय (मध्यरात्रि) अष्टमी होगी लेकिन जिस रोहिणी नक्षत्र में जन्म हुआ था, वह शनिवार को रहेगा। कुछ ज्योतिषाचार्यों की राय में कृष्ण प्रगटोत्सव अष्टमी व्यापिनी तिथि 23 अगस्त को मनाना श्रेष्ठ है, वहीं कुछ की राय में जन्माष्टमी उदयातिथि अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र होने से 24 अगस्त को है। योगीराज श्रीकृष्ण की जन्मभूमि इस बार अपने आराध्य के जन्मदिन पर कुछ अलग ही छटा बिखेरने जा रही है। इस बार भगवान की पोशाक आराध्य मृंगाक कौमुदी (चन्द्रप्रभा) की आभा लिए हुए होगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर इस बार 24 अगस्त (शनिवार) की रात्रि 12 बजे कान्हा का प्राकट्योत्सव होगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इस बार कुछ अलग छठा विशेषता लिए होगा। ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक स्वर्ण जड़ित कामधेनु स्वरूपा गाय करेंगी। भगवान मृगांक पोशाक धारण कर पुष्प तेजोमहल में विराजेंगे। फूलों का विशेष बंगला तैयार हो रहा है। बंगले में फूलों के साथ-साथ विशेष पच्चीकारी नजर आएगी। मृगांक कौमुदी (चन्द्रप्रभा) की छठा बिखेरने वाली बेशकीमती पोशाक तैयार हो रही है। इसमें रत्न,मोती, रेशम, जरी इमीटेशन, सितारे, व जरदोजी से की गयी हाथ की खास कारीगरी देखने को मिलेगी। कलकत्ता व मथुरा के कारीगर रात-दिन पोशाक तैयार करने में जुटे हैं।