तलाश व चेकिंग के दौरान पीजीआई पुलिस को मिली बड़ी सफलता
1 min readहिमांशु प्रेस रिपोर्टर
तलाश व चेकिंग के दौरान पीजीआई पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवई पुलिया के पास तलाश व चेकिंग के दौरान पकड़े गए 142 अग्निशमन सिलेंडर वा आरोपी जिसका नाम सूर्यांश पुत्र मनोज कुमार वर्मा कोडर थाना जहानाबाद फतेहपुर का बताया है तथा भागे हुए साथियों का नाम अनमोल पुत्र अज्ञात निवासी खजुहा थाना अमोली जिला फतेहपुर क्या बताया है। पकड़े गए अपराधी द्वारा बताया गया कि नेक्सन कार यूपी 78 एफबी 45 17 जो कि मेरे चचेरे भाई शुभम सिंह की है। जोकि मंदाकिनी एनक्लेव में रहते हैं। और हम सभी साथ में अग्निशमन सिलेंडरों की चोरी करते हैं। नेक्सन कार की तलाशी के समय गाड़ी की डिग्गी 3 बड़े सिलेंडर दो छोटे अग्निशमन सिलेंडर बरामद किए गए आरोपी से कड़ी पूछताछ करने पर बताया की 5 और 6 माह पहले भागीरथी एनक्लेव व मंदाकिनी एनक्लेव से चोरी करे गए वह अन्य कई जगहों से बरामद किए गए अग्निशमन सिलेंडर 14 पानी की टंकी के पास वा 121 बड़े अग्निशमन सिलेंडर और 30 छोटे सिलेंडर बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक इन अग्निशमन सिलेंडरों की कीमत 6 लाख से अधिक है।