लखनऊ: गोसाईगंज थाने पर पहुंचकर किया थाने का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव व डी.जी.पी ओपी सिंह पहुंचे गोसाईगंज थाने
1 min readहिमांशु क्राइम रिपोर्टर
लखनऊ गोसाईगंज थाने पर पहुंचकर किया थाने का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव व डी.जी.पी ओपी सिंह पहुंचे गोसाईगंज थाने।गोसाईगंज में भी एक नए थाने बनाने के लिए निर्देश एसएससी डीएम से मांगी रिपोर्ट थाने में गंदगी देखकर भड़के दोनों अफसर गोसाईगंज इस्पेक्टर को दी साफ सफाई की चेतावनी थाने की बदहाली देखकर एडीजी हरिराम शर्मा को भी दिए निर्देश गोसाईगंज थाने पर ना तो सीसीटीवी चल रहे थे। और ना ही साफ-सफाई थी।
loading...