दिल्ली पुलिस ने लॉक डाउन के बीच महिलाओं,बुजुर्गों को दिया तोहफा
1 min readकोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति ने कुछ परेशानियां भी खड़ी कर दी हैं. दिल्ली में कैब और ऑटो बंद हैं, ऐसे में जरूरी काम से बाहर निकलने वालों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए. अब दिल्ली पुलिस ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक अनोखी पहल की है. द्वारका जिले में पुलिस ने अब बुजुर्गों और महिलाओं की सहुलियत के लिए कैब सर्विस शुरू की है वो भी बिल्कुल फ्री. यह सेवा रविवार से शुरू की गई है पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो ने बताया कि सीजीएचएस फाउंडेशन और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के साथ इस निशुल्क कैब सर्विस को शुरू किया गया है. अल्फांसो ने बताया कि बुजुर्ग या महिलाएं आपात स्थिति में घर से बाहर निकलने के लिए इस कैब सर्विस का उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें 9773527222 पर कॉल करना होगा. यह सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे के लिए रहेगी
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 85 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना वायरस से ग्रस्त 5 लोगों की जान भी चली गई. इनमें से 34 केस ‘स्पेशल ऑपरेशन के तहत’ हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले बढ़कर अब 1154 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों की संख्या रविवार को बढ़कर 43 हो गई जिनमें से 12 ऐसे इलाके दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हैं. सोमवार को शहर में ऐसे 33 इलाके थे. 10 और ऐसे इलाकों की घोषणा के साथ ही संबंधित जिला अधिकारियों ने उन इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके