हरियाणा में मास्क लगाए बिना घर से निकले तो होगा चालान
1 min readहरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण लॉकडाउन में सरकार ने सख्ती कर दी है. हरियाणा में अब अगर कोई बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकला, तो उसका चालान काटा जाएगा. इस आशय के निर्देश प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं डीजीपी हरियाणा के माध्यम से पूरे प्रदेश में अमल कराने का निर्देश जारी किया है.
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार की शाम को इस बात की पुष्टि कर दी है कि पूरे हरियाणा में बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों का पुलिस चालान करेगी. प्रदेा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस संबंध में एसीएस होम विजयवर्धन के साथ-साथ डीजीपी हरियाणा मनोज यादव को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में घर से निकलने पर मास्क के अलावा तौलिया, गमछा, कपड़ा अगर नहीं होगा तो इस तरह के लोगों पर पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी साथ ही विज ने निर्देश दिए कि जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती, तब तक सैनिटाइजेशन का काम बिल्कुल नहीं रुकना चाहिए. हर गली हर मोहल्ले में सैनिटाइजेशन अनिवार्य है. विज ने सफाई कर्मचारियों के काम को सराहते हुए कहा प्रदेश में अब तक जो काम सफाई कर्मचारियों ने किया उससे कोरोना को रोकने में बहुत बड़ा योगदान मिला है.