July 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

घाटशिला में 15 दिन से क्वारंटाइन लगभग 92 मजदूरों ने किया हंगामा

1 min read

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के गालुडीह महुलिया उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन में रह रहे 92 लोगों ने जमकर हंगामा किया. ये लोग घर जाने देने की मांग कर रहे थे. अपनी मांग को मनवाने के लिए ये लोग मंगलवार को अनशन पर बैठ गये. इनका कहना है कि क्वारंटाइन में रहते हुए 15 दिन बीत गये हैं. लिहाजा अब वे अपने-अपने घर जाना चाहते हैं.

हंगामे की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. बीडीओ संजय कुमार दास ने भरोसा दिलाया कि जिलास्तर से आदेश मिलने पर उनके घर जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी. बीडीओ के इस आश्वासन पर क्वारंटाइन में रह रहे 92 लोगों ने अपना अनशन तोड़ा. लेकिन, एक दिन का मोहलत देते हुए कहा कि अगर उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, तो वे अब प्रशासन की बात नहीं मानेंगे.यहां क्वारंटाइन में रह रहे लोग गढ़वा, पलामु और जामताड़ा जिले के मजदूर हैं. ये सभी ओडिशा में मजदूरी का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद राज्य लौट गये. 30 मार्च से इन्हें घाटशिला के गालूडीह महुलिया उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन में रखा गया है. सभी के सैंपल की जांच हो चुकी है. सभी निगेटिव पाये गये हैं. क्वारंटाइन में 15 दिन गुजारने के बाद अब ये मजदूर अपना घर जाना चाहते हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.