जैश के आतंकियों को कोरोना पाकिस्तान ने इलाज से किया इनकार
1 min readपाकिस्तान के मित्र देश चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण अब उसके आतंकियों में भी होने लगा है. खुफिया एजेंसियों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त हो गए हैं. इन आतंकियों ने पाकिस्तान से इलाज के लिए मदद भी मांगी है पर अपने नागरिकों का इलाज नहीं कर पाने वाली पाकिस्तान सरकार ने इनकार कर दिया है. पाकिस्तान में इलाज न हो पाने से ये आतंकी अब वापस कश्मीर लौटने की फिराक में हैं.बताया जा रहा है कि लाहौर में रह रहे एक आतंकी शाहिद ने अनंतनाग में अपने परिजनों को सूचित किया है
कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुका है. शाहिद ने यह भी कहा कि उसकी तबीयत इतनी बिगड़ चुकी है कि शायद यह उसका आखिरी कॉल होगा. उसके साथ के कुछ अन्य आतंकियों को भी कोरोना हो चुका है और सभी की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.शाहिद ने फोन पर परिजनों को यह भी बताया कि कोरोना का इलाज कराने के लिए पाकिस्तान सरकार को संदेश भिजवाया गया था लेकिन पाकिस्तान सरकार ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जैश के आतंकी ने बताया कि उसके साथी डरे हुए हैं और किसी भी तरह कश्मीर में दाखिल होने की फिराक में हैं.