December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कंगना रनौत की बहन रंगोली के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

1 min read

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक व्यक्ति ने अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के कोरोना वायरस से संबंधित ट्वीट को समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह मामला पहलवान तथा राजनीतिज्ञ बबीता फोगाट पर भी दर्ज कराया है एक अधिकारी ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सिटी चौक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि इस शिकायत को औरंगाबाद के आयुक्त के जरिये उन इलाकों की पुलिस को भेजा जाएगा, जहां वे दोनों रहती हैं.

अधिकारी ने बताया, शिकायतकर्ता ने फोगाट के दो और 15 अप्रैल को किये गए ट्वीट का हवाला दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि चंदेल द्वारा 15 अप्रैल को किये गए ट्वीट का मकसद एक समुदाय विशेष को निशाना बनाना और नफरत फैलाना है. उन्होंने फोगाट और चंदेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की उल्लेखनीय है कि रंगोली चंदेल के ट्वीट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद ट्विटर पर काफी हो हल्ला भी मचा था. बहुत से लोगों ने रंगोली चंदेल के पक्ष में आवाज उठाई थी. लोगों का कहना था कि रंगोली को भी अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. इसलिए ट्विटर को उनके खिलाफ ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.