September 10, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अमेरिका में मौत का तांडव एक दिन में 2700 से अधिक लोगों की मौत

1 min read

कोरोना वायरस का कहर वैसे तो पूरी दुनिया में जारी है, मगर अमेरिका में इसका सबसे अधिक विकराल रूप देखने को मिल रहा है। कोरोना कहर से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में कोविड-19 महामारी से हर दिन मौत का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वारस से 2751 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी समयानुसार, मंगलवार को जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इसकी सूचना दी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 महामारी के अब तक 800,000 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं, वहीं 44,845 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीब 40,000 नए कोरोना केस सोमवार और मंगलवार के बीच एक ही समय में दर्ज किया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 77 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 25.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 25,29,481 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,655 हो गई है। विश्व भर में अब तक 6,67,624 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति अमेरिका में अब तक 8,02,159 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 44,845 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इससे अब तक 72,985 लोग ठीक भी हुए हैं मौत के मामले में अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में अब तक 24,668 लोगों की मौत हुई है और अब तक 1,83,957 लोग इससे संक्रमित हुए हैं

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.