आयुष्मान खुराना ने लॉकडाउन में किया बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट लिखा नोट
1 min readकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. ऐसे में सभी स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी अभी घर में बंद हैं. आयुष्मान ने घर में ही अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.आयुष्मान ने अपने फैन्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आयुष्मान काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनके साथ ताहिरा कश्यप भी मौजूद हैं. आयुष्मान ने इस तस्वीर के साथ स्पेशल कैप्शन भी लिखा है.
आयुष्मान ने लिखा, हैप्पी बर्थडे वरुष्का! क्वारनटीन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. बेकार पड़े प्रोडक्ट और खराब पन्नों से हमने बर्थडे के लिए सजावट की. ये बर्थडे हमेशा याद रहेगा.आयुष्मान खुराना अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहे हैं. हाल ही में आयुष्मान और ताहिरा ने टिक टॉक के Who Is More Likely To चैलेंज को लिया और अब इसका वीडियो भी सामने आ चुका है.वीडियो पर आ रहे रिस्पॉन्स को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि आयुष्मान और ताहिरा ने लोगों का दिल जीत लिया है.इस वीडियो में आयुष्मान और ताहिरा से कई सारे मजेदार सवाल पूछे गए हैं. दोनों इन सवालों का बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे रहे हैं. दोनों को हर सवाल पर इशारा करके बताना है कि कौन वो चीज करता है. वीडियो में सवाल पूछा जाता है कि कौन सबसे ज्यादा एडवेंचरस है तो दोनों ताहिरा की तरफ इशारा करते हैं. किसने दूसरे को प्रपोज किया था तो दोनों आयुष्मान की तरफ इशारा करते हैं. दोनों में से कौन हमेशा सही होता है तो आयुष्मान और ताहिरा दोनों ने अपनी-अपनी ओर इशारा किया.