लखनऊ के नगर पंचायत नगराम में अधिशासी अधिकारी व थाने की टीम के साथ पॉलिथीन थर्माकोल को लेकर चल रहा है पकड़ने का अभियान
1 min read
राजधानी लखनऊ के नगर पंचायत नगराम में अधिशासी अधिकारी व थाने की टीम के साथ पॉलिथीन थर्माकोल को लेकर चल रहा है पकड़ने का अभियान नगराम कस्बे में पॉलिथीन थर्माकोल को लेकर चल रहा पकड़ने का बयान बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद 25 से 30 ग्राम थर्माकोल दिनेश गुप्ता किराना स्टोर में पकड़ा गया जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा ₹1000 का नखत संबंध शुल्क काटा गया अधिशासी अधिकारी ने बताया पिछले 5 दिनों से लगातार पॉलिथीन थर्माकोल पर लगा था पकड़ने का अभियान चल रहा है
हिमांशु क्राइम रिपोर्टर
loading...