April 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना की मार महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले कोरोना के 431 नए केस

1 min read

मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया. वहीं 18 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से कुल 269 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया, कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है.राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं जिसमें से मुंबई सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है.

मुंबई में अब तक 3,500 के पार हो गई. संक्रमण से अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में बुधवार को कोरोनो वायरस के 238 नए रोगियों का पता चला. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि इसके बाद शहर में जानलेवा विषाणु के शिकार लोगों की संख्या 3,683 हो गई है. वहीं धारावी की झुग्गी में 12 नए मामले रिपोर्ट हुए और एक व्यक्ति की मौत हुई. घनी आबादी वाले इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है.राज्य में बढ़ते हुए संक्रमण के मामलों को देखते हुए कोरोना मरीजों का इलाज प्‍जाज्मा थेरेपी से करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने महाराष्ट्र सरकार को अनुमति दे दी है. ICMR ने बुधवार को मुंबई में कोविड-19 के मरीजों का उपचार प्रायोगिक तौर पर प्लाज्मा विधि से करने की अनुमति दी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.