ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स में 11 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव हुई बिल्डिंग सील
1 min readओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स को कोरोना वायरस के कारण सील कर दिया गया है. इस मशहूर बिल्डिंग की एक विंग में कोरोना वायरस का मामला सामने आया था. ऐेसे में अब कई बॉलीवुड और तेलुगु कलाकार अपनी बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं इस बिल्डिंग के तीनों विंग्स में 17 बॉलीवुड से जुड़े कलाकार रहते हैं. जिनमें अभिनेता विक्की कौशल, चित्रांगदा सिंह, चाहत खन्ना, अहमद खान, सपना मुखर्जी, राजकुमार राव-पत्रलेखा, राहुल देव-मुग्धा गोडसे, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, नील नितिन मुकेश, आनंद एल. राय, अर्जन बाजवा, विपुल शाह और प्रभुदेवा शामिल हैं.बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 11 साल की लड़की कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं.
जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा ने इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा, यहां परिस्थिति बहुत तनावपूर्ण है. कॉम्प्लेक्स के नियम बेहद सख्त हो गए है जिनका पालन लॉकडाउन के दौरान किया जाना हैं. एक इमारत की विंग को सील कर दिया गया है. ईमानदारी से, हम हमेशा लॉकडाउन के आदेशों का पूरी तरह से पालन कर रहे थे.इसके साथ ही कश्मीरा ने बताया कि उनके और कृष्ण के पास एक स्टाफ सदस्य है जो लॉकडाउन के पहले दिन से उनके साथ रह रहा हैं, लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं है क्योंकि उनके दो बच्चे हैं. कश्मीरा ने कहा, कृष्णा पूरा खाना बनाते हैं और वो बच्चों को नहला रही है और उनके साथ खेल रही हैं.