May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बहराइच में मस्जिदों में पढ़ी नमाज मना करने पर पुलिस पर हमला 32 गिरफ्तार

1 min read

लॉकडाउन के दौरान बौंडी व खैरीघाट थाना क्षेत्र के दो गांवों में मस्जिदों में जुमे की नमाज को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया। पुलिस ने इन्हें मना करने का प्रयास किया तो बौंडी में नमाजियों ने पुलिस के एक सिपाही पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने दो मौलवी समेत 32 लोगों गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ महामारी अधिनियम, लॉकडाउन का उल्लंघन और सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा है।

बिना जरूरी कार्य के घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी है। सामूहिक रूप से धार्मिक आयोजनों पर रोक है। इसके बावजूद बौंडी थाना क्षेत्र के डिहवा गांव स्थित मस्जिद में मौलवी की अगुवाई में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई। इसकी जानकारी होते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची तो यह लोग पुलिस पर ही हमलावर हो गये। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मस्जिद के मौलवी जमुरिया निवासी सईद व 22 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन, महामारी अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.