July 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अमेरिका को हफ्तों बाद मिली राहत 24 घंटे में मौत का आकड़ा हुआ कम

1 min read

कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. ये पॉजिटिव खबर अमेरिका से आई है, जहां पिछले 24 घंटों में पिछले तीन हफ्तों में कोरोना वायरस से सबसे कम मौतें हुई हैं. कोरोना से दुनिया भर में हो रही मौतों पर नजर रखने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में अमेरिका में मौत का आंकड़ा 1258 रहा है. ये आंकड़ा पिछले तीन सप्ताह में सबसे कम है.बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50000 पार कर गई है. गुरुवार को यहां 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3176 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन अगले ही दिन ये आंकड़ा घटकर आधे से भी कम 1258 रह गया है. कई हफ्तों से कोरोना से कराह रहे अमेरिका और दुनिया के लिए ये राहत भरी खबर है.अमेरिका में रिकॉर्ड किए गए मौत के आंकड़े दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. यहां कोरोना वायरस ने लगभग 9 लाख लोगों को संक्रमित किया है.

आपको बतादे इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमो ने कहा है कि रिसर्च बताती है कि नोवेल कोरोना वायरस अमेरिका में सबसे पहली बार यूरोप से आया, न कि चीन से. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाया गया ट्रैवल बैन बहुत देर से लिया गया फैसला था और इससे कोरोना का संक्रमण रुकने की संभावना नहीं रही.गवर्नर ने कहा कि ट्रंप ने चीन से लोगों के आने-जाने पर 2 फरवरी को रोक लगाई, लेकिन इससे लगभग एक महीना पहले ही इस बीमारी के चीन में मौजूद होने की खबर मीडिया में आ चुकी थी. इसके अगले महीने अमेरिका ने यूरोप से आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया, तब तक अमेरिका में ये वायरस बड़े पैमाने पर फैल चुका था.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.