May 6, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली में अचानक से मौसम ने लेली अंगड़ाई बदला अपना मिजाज। ….

1 min read

राजधानी दिल्ली के के साथ राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में रविवार सुबह गरज के साथ तेज बारिश हुई. साउथ दिल्ली के मुनिरका,कटवारिया सराय और आस-पास के इलाकों में बारिश सुबह-सुबह ही बारिश हुई. लॉकडाउन के बीच कुछ देर के लिए हुई बारिश से राष्ट्रीय राजधानी के मौसम का मिजाज बदल गया. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर, लक्ष्मी नगर और मयूर विहार इलाके में भी बारिश हुई. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई. वैसे राजधानी में शुक्रवार को धूप छाया हुआ था. इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा. यह 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो हल्की बारिश भी हुई है. प्रयागराज, कानपुर और बनारस में 1 मिलीमीटर के आसपास बारिश दर्ज की गई है. मौसम में इस बदलाव का असर पूर्वी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक साथ ही बुंदेलखंड और तराई के जिलों में भी देखने को मिल रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो तीन दिन हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. लखनऊ के आसपास के जिलों में भी आज सुबह से बदली छाई हुई है. यह सिलसिला अगले 3 दिनों तक बरकरार रहेगा. बीच-बीच में यदि धूप निकलेगी भी तो बहुत हल्की. इसके साथ ही ठंडी हवा भी चलती रहेगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.