हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला के साथ थाने में पूछताछ के दौरान बर्बर्ता से मारपीट का मामला सामने आया
1 min readहरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-1 एच ब्लॉक स्थित एक कोठी में चोरी के आरोप में पुलिस पूछताछ के नाम पर पूर्वोत्तर की महिला को थाने में नौ घंटे तक बुरी तरह मारपीट की गई। महिला को इस कदर मारा गया कि वह चलने की हालत में नहीं है। पीड़िता का आरोप है कि उसे थाने में बने कमरे में ले गए और कपड़े उतार कर नाजुक अंगों पर प्रहार किया। इससे चमड़ी छिल गई। बुधवार को पूर्वोत्तर समुदाय के लोगों के विरोध पर मामले ने तूल पकड़ लिया।
देर-शाम को पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने डीएलएफ फेज-1 थाना एचएसओ और महिला सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले में एक महिला एएसआई और एक हवलदार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूरे मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
मूलरूप से असम निवासी 30 वर्षीय महिला डीएलएफ फेज-1 एच ब्लॉक स्थित कोठी नंबर-9/7 में घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी। 31 जुलाई को कोठी में चोरी हुई थी। कोठी मालिक ने महिला नौकरानी समेत दो अन्य पर चोरी का अंदेशा जताया। इस पर पुलिस ने मंगलवार को तीनों को थाने में बुलाया।