December 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तूफान और तेज बारिश से कई राज्यों में तबाही,गुजरात में दो की मौत, MP में भारी नुकसान

1 min read

कोरोना वायरस के संकट के बीच मौसम ने करवट ली है और कई राज्यों में कहर बरपाया है. पिछले 24 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने कई राज्यों में फसल को तबाह किया है. वहीं मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में जबरदस्त बारिश की संभावना जताई है. कई राज्यों में आंधी के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने इस महीने में दूसरी बार अलर्ट जारी किया है. इससे पहले विभाग ने 15 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन के दौरान भारत में सामान्य वर्षा की भविष्यवाणी की थी. विभाग के मुताबिक गुरुवार को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग और उत्तर-पश्चिमी भाग के साथ-साथ महाराष्ट्र में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश होने का अनुमान है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. हरियाणा के कुछ हिस्सों में 2 मई तक आंधी व बारिश देखने को मिलेगी. वहीं 3 मई से यहां तेज बारिश की संभावना है.मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बेमौसम बरसात के साथ ओले भी गिरे हैं. पिछले तीन दिन से जारी बरसात के कारण फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. यहां छतरपुर जिले में तेज आंधी-तूफान के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों तोतों ने भी दम तोड़ दिया.

पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में भी बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ है. गुजरात में तूफान और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य के कई हिस्सों में फसल के साथ-साथ बड़ी संख्या में घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.