December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कानपूर में लॉकडाउन में मंदिर जाने पर पुलिस ने बुजुर्ग को दी सजा

1 min read

कोरोनावायरस से जंग में जहां पुलिस के सेवाभाव से खाकी के प्रति लोगों में सम्मान पैदा हुआ है, वहीँ कुछ कर्मी ऐसे भी हैं जो अपनी हरकतों से साख पर बट्टा लगाने से नहीं चूक रहे. ऐसा ही कुछ कानपुर में देखने को मिला, जहां एक थानेदार ने एक बुजुर्ग को सिर्फ इस वजह से मेढक की तरह चलवाया क्योंकि उसने लॉकडाउन के दौरान मंदिर जाने का गुनाह किया था. बुजुर्ग द्वारा माफ़ी मांगने के बाद भी थानेदार ने बुजुर्ग को सजा दी और उससे मंदिर तक की दूरी मेढक की तरह चलवाकर पूरी करवाई. पुलिस के इस अमानवीय चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

कानपुर के पनकी में तैनात थानेदार विनोद कुमार सिंह ने नियमों का हवाला देकर एक बुजुर्ग को न सिर्फ अपमानित किया बल्कि उसे मेढक चाल चला कर मंदिर तक जाने का फरमान भी सुना डाला. यह सूचना जब अधिकारियों को लगी तो अधिकारी हरकत में आए. पुलिस अपर महानिदेशक जय नारायण सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए.इस पूरे मामले पर एडीजी जय नारायण सिंह ने कहा कि एक वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है. उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस तरह का दुर्व्यवहार थानेदार द्वारा किया गया है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.