गुरुवार उत्तर प्रदेश गुरुवार के गोण्डा जिले में उतरौला रोड पर एक दर्दनाक घटना घटने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया
1 min readमजदूरी करके घर लौट रहे तीन मजदूरों को रोडवेज ने कुचल दिया। जिससे दो मजदूरों की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पर पहुंची पुलिस ने तीनो मजदूरों को जिला अस्पताल ले आई। जहां डाक्टरों ने दो की मौत होने की बात कही। घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। जिससे मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर बासपुरवा के पास गुरुवार की दोपहर तीन मजदूर जगन्नाथ निवासी मदारबक्शपुरवा, अश्विनी ठाकुर दासपुरवा व विक्रम निवासी राजापुर एक बाईक पर सवार होकर घर खाना खाने के लिए लौट रहे थे। तभी गोण्डा की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज ने सामने टक्कर मार दी।
loading...