तमिलनाडु में कोरोना के चलते लगाई धारा 144 तोड़ने पर होगी कार्रवाई
1 min readचीन के वुहान शहर से निकला खतरनाक कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में अपने पैर फैला रहा है भारत में भी इसके संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी राज्य सरकारें इसके प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं रविवार सुबह तक देश के 15 राज्यों को लॉकडाउन किए जाने के बाद सोमवार को तमिलनाडु सरकार ने भी धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी और पंजाब-महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया है।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने सोमवार दोपहर आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में पूरी तरह से धारा 144 लागू रहेगी
इसके अलावा राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इस अवधि में दूध, सब्जी, किराना, मटन-चिकन और मछली की दुकानें खुली रहेंगी मुख्यमंत्री ने सभी निजी कंपनियों को कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट देने के निर्देश दिए हैं।कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओड़ीसा सरकार ने अपने-अपने राज्यों में 31मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है।