July 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

CM योगी ने प्रधानों को दिए निर्देश घर पहुंचने वाले सभी प्रवासियों की जांच कराएं

1 min read

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जिसके चलते लोगों का काम ठप हो गया है. मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और अपने घरों को पलायन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी दूसरे राज्यों से मजदूर लौट रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है और क्वारनटीन करने की व्यवस्था की जा रही है.शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और दूसरे प्रदेश से आने वाले मजदूरों के हालात का जायजा लिया. 155 बसों में 5259 मजदूरों को मध्य प्रदेश से वापस लाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्रधानों और सभासदों को निर्देश दिया गया कि वो बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं.

सीएम योगी ने आगरा और कानपुर में अतिरिक्त मेडिकल टीमें लगाने का भी निर्देश दिया है. अब सूबे के इन दोनों महानगरों में मेडिकल की अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी.योगी सरकार सूबे के गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद भी पहुंचा रही है. यूपी में ग्राम विकास विभाग में करीब 11 लाख मजदूर कार्यरत हैं. योगी सरकार 30 लाख मजदूरों को 1000-1000 रुपये की आर्थिक मदद भी पहुंचा चुकी है.उत्तर प्रदेश में पूल टेस्टिंग की जा रही है और कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. पूल टेस्टिंग का लाभ भी मिला है. सूबे की राजधानी लखनऊ में सीडीआरआई समेत अन्य संस्थानों से इसका प्रमाणीकरण कराने को कहा गया है. सीएम योगी ने परिवहन में लगे ड्राइवर व कंडेक्टर को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.