फर्रुखाबाद गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लॉकडाउन के दौरान 2 हत्याएं
1 min readवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के बीच फर्रुखाबाद में शुक्रवार शाम को अलग-अलग स्थानों पर हुई दो हत्याओं से शहर थर्रा उठा. शाम को पहले कायमगंज में घर के बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को गोलियों से भून डाला. घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि देर शाम शहर की काशीराम कॉलोनी हैबतपुर गढ़िया में एक और हत्या की खबर आ गई. यहां एक पुराने विवाद में किन्नर की गोली सरकार हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि किन्नर लॉकडाउन में हल्द्वानी से आया था.
कायमगंज के मोहल्ला छपटटी निवासी ब्रजेश तीन भाईयों में बीच के थे. शुक्रवार शाम ब्रजेश का बडे़ भाई सतीश से बटवारे को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि सतीष तमंचा लेकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़ा. यह देख ब्रजेश जान बचाने के लिए मोहल्ले की तरफ भागा. सतीश ने उसका पीछा करते हुए तीन फायर झोंक दिए. गोली लगने से ब्रजेश लहूलुहान होकर गली में गिर पड़ा. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई. आनन-फानन घायल को अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लोहिया पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर फर्रुखाबाद के एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि काॅलोनी के कब्जे को लेकर विवाद है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.