December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अमेरिका में कोरोना का तांडव अब तक 60 हजार से ज्यादा की गई जान

1 min read

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तांडव मचा रहा है। अमेरिका में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रह हैं। वहीं, मौतों का सिलसिला पिछले कई दिनों से थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1800 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है दुनियाभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर रखने वाली जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,883 लोगों की जान गई है इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे प्रतिरोधात्मक कार्रवाई के तहत चीन पर नये सीमा शुल्क लगा सकता है। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान वायरस के प्रकोप के कारण चीन को अमेरिका की ओर दी जाने वाली ऋण को रद्द करने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा था कि मैं इसे अलग तरीके से कर सकता हूं। मैं एक ही काम कर सकता हूं, वह है अधिक पैसे के लिए नये सीमा शुल्क लगाना।

अमेरिकी राज्यों में लॉकडाउन 17 से 24 मार्च के बीच लागू हुआ था। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंसे ने कहा, मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा कामकाज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। टेक्सास, मैने, अल्बामा, टेनेसी जैसे राज्यों में लॉकडाउन शुक्रवार को खत्म हो गया। फ्लोरिडा, अराकंसास के साथ कैलिफोर्निया के कुछ क्षेत्र 4 मई से खुल जाएंगे। जॉर्जिया, ओक्लाहोमा ने ढीली दी हैं। हालांकि एरिजोना, कनेक्टीकट, डेलावेयर, इलिनॉयस, मैसाच्युसेट्स जैसे प्रांत 15 मई के पहले खुलने के आसार नहीं हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.