September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ICMR ने दी अनुमति ,IITR में भी अब होगी कोरोना वायरस की जांच

1 min read

सीएसआईआर -आइआइटीआर में भी अब कोरोना वायरस की जांच होगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने संस्थान को इसके लिए अनुमति दे दी है । वहीं शासन ने भी संस्थान को हर तरह का सहयोग देने की बात कही है भारतीय विश्व विज्ञान अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रो.आलोक धावन ने बताया कि सीएसआईआर महानिदेशक डॉ.शेखर मांडे के निर्देश पर कोरोनावायरस की जांच के सभी इंतजाम किए गए हैं। संस्थान ने इसके लिए अपने वैज्ञानिकों की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवॢसटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ट्रेनिंग करवाई है।

वहीं लैब को अलग से कोरोनावायरस की जांच के लिए तैयार किया गया है। इस काम के लिए संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों सहित 22 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है। तैयारियों के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने शुक्रवार को संस्थान को हरी झंडी दे दी।इसी कड़ी में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों की तैनाती आइआइटीआर में की गई है । शुक्रवार को आइसीएमआर की हरी झंडी मिलने के बाद अब संस्थान शनिवार से कोरोना की जांच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.