देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब 24 घंटों में 83 मौत
1 min readदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. अबतक इस जानलेवा संक्रमण के करीब 40 हजार मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 39 हजार 980 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 10 हजार 663 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 521, गुजरात में 262, मध्य प्रदेश में 151, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43, आंध्र प्रदेश में 33, पश्चिम बंगाल में 33, तमिलनाडु में 29, तेलंगाना में 28, कर्नाटक में 25, पंजाब में 20, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 4, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
केंद्र सरकार कोरोना संकट के दौरान आर्थिक राहत की दूसरी किस्त की घोषणा जल्द कर सकती है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कई दौर की बैठकें कई मंत्रालयों के साथ हो चुकी हैं. शनिवार को सुबह से कृषि क्षेत्र मैं जान फूंकने और कृषि के क्षेत्र में अतिरिक्त पैदावार की मार्केटिंग प्रबंधन के लिए रणनीति बनाने और कृषि क्षेत्र में सुधारो को लागू करने को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी.सरकार की कोशिश है कि निवेश के जरिए कोरोना. संकटकाल में बैठ चुकी आर्थिक स्थिति को नए सिरे से उभारा जा सकता है. केंद्र सरकार पहले ही एक लाख 70 हज़ार करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा कर चुकी है इसमें गरीबों को अनाज और महिलाओं और सीनियर सिटीजंस के खाते में अगले 3 महीने के खर्चे का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के ज़रिए और उज्ज्वला योजना के तहत गैस देने जैसी योजनाएं शामिल थी.