महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर लखनऊ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
1 min readकोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा बसें भी चलाई जा रही हैं। इसी बीच केरल के मुख्य सचिव टॉम जोस ने शनिवार को कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजने के लिए 300 से 400 ट्रेनों की जरूरत है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार उन्होंने साथ ही कहा कि इन्हें घर भेजने में लंबा वक्त लग सकता है। शुक्रवार रात 10.30 बजे एक 1148 प्रवासी मजदूरों के साथ राज्य से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का काम शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।महाराष्ट्र के नासिक से प्रवासी मजदूरों को लेकर चली ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ आज सुबह मध्यप्रदेश में भोपाल के पास मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन 5.45 बजे 347 श्रमिकों लेकर पहुंची। सभी लोग मेडिकल तौर पर फिट हैं। अब उन्हें बस में रवाना किया जा रहा है। जैसे ही ये लोग अपने-अपने ज़िले में पहुंचेंगे उनकी फिर स्क्रीनिंग होगी, उसके बाद ये क्वारंटाइन सेंटर पर जाएंगे।