बीकेटी स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर सिविल डिफेंस के कार्यक्रम में मंत्री चेतन चौहान के स्वागत करते अमर नाथ मिश्रा व अधिकारीगण
1 min readबीकेटी स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर सिविल डिफेंस के कार्यक्रम में मंत्री चेतन चौहान के स्वागत करते अमर नाथ मिश्रा व अधिकारीगण। इस मौके पर मंत्री ने सरकार की उपलब्धिया गिनाई श्रीमती अनीता प्रताप, आईपीएस संगयुक्त निर्देशक सुरक्षा ,उत्तरप्रदेश, श्री अमिताभ ठाकुर, आई.पी.एस मानिदेशक नागरिक सुरक्षा श्री जवाहर लाल त्रिपाठी, आई.ए. एस श्री राजन शुक्ला, श्री राज तोमर कन्ट्रोलर सिविल डिफेंस लखनऊ, श्री जौहर जी, श्री गुप्ता जी, श्री सूरज जी, श्रीमती स्नेहा लता मिश्रा जी, समस्त कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित थे।
loading...