July 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

स्लग-: 15 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय नारी के प्रति हिंसा मीडिया सम्मेलन से पूर्व प्रेसवार्ता

1 min read

एंकर-: सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड स्थिति आडोटोरियम मे आज नारी के प्रति हिंसा को रोकने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सी एम एस के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद डॉ जगदीश गांधी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विद्यालय समाज का प्रकाश स्तम्भ है। और कहा कि जो आज यह 10वां नारी के प्रति हिंसा का आयोजन किया जा रहा है वो सामाजिक बुराइयों पर अंकुस लगाना है।

वीओ -; इस आयोजन का उद्देश्य है कि समाज मुझे महिलाओं और बालिकाओं के स्तर को ऊपर उठाना है। वर्ल्ड यूनिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट हेड अनिरुद्ध ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं के खिलाफ होने वाले हिंसा के कारणों को समझने और समाधान करने में सिद्ध साबित होगा। इसके लिए आज जन जागरण की जरूरत है। अनिरुद्ध ने बताया कि इसमें मीडिया जगत के कुछ दिग्गज लोग भी आ रहे है।इसे बृहद जान आंदिलन के रूप में देखा जा रहा है। जब तक हम चारो लोग मिल के एक साथ काम नही करेंगे तब तक समाज मे नारी के प्रति सुधार नही हो सकता।

वीओ-: अंतरराष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी ऋषि खन्ना ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय नारी के प्रति हिंसा सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश-विदेश से जिन प्रख्यात विद्वानों मीडिया प्रमुख पत्रकारों शिक्षाविदों आज की स्वीकृति या प्राप्त हुई हैं उनमें से श्रीमती रेखा शर्मा चेयर पर्सन नेशनल कमीशन फॉर वूमेन नई दिल्ली, श्री प्रभु चावला एडिटोरियल डायरेक्टर न्यू इंडियन एक्सप्रेस, श्री राहुल महाजन एडिटर इन चीफ राज्य सभा टेलीविजन नई दिल्ली, श्री आशीष जोशी एडिटर इन चीफ एंड सीईओ लोकसभा सीईओ लोक सभा टीवी नई दिल्ली, श्री अजीत अंजुम एडिटर इन चीफ टीवी 9 भारतवर्ष, श्री वाशिंद एडीटर इन चीफ जनतंत्र टीवी श्री विकास मिश्रा एडीटर आज तक, श्री राहुल देव वरिष्ठ पत्रकार श्री राज किशोर एबीपी न्यूज़ श्री सुमित अवस्थी कंसलटिंग एडिटर एबीपी न्यूज़ श्री रामा यशवंत वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग बत्रा एडिटर इन चीफ बिजनेस वर्ल्ड श्री मनोज कुमार ग्रुप एडिटर राष्ट्रीय सहारा सुश्री कविता सिंह चौहान एसोसिएट एडिटर News24 सुश्री नेहा दिक्षित पत्रकार एवं वुमन राइट एक्टिविस्ट श्री श्रीपाल शक्तावत वरिष्ठ संपादक न्यूज़ 18 राजस्थान श्री दुर्गा प्रसाद मिश।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.